हमीरपुर में जयपुर को हराकर आगरा फाइनल में
Hamirpur News - बीएनवी के खेल मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आगरा ने जयपुर को 154 रन से हराया। आगरा ने 304 रन बनाए, जबकि जयपुर की टीम 150 पर ऑल आउट हो गई। विजय शर्मा को मैन ऑफ द मैच का...
बीएनवी के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में आगरा ने जयपुर को 154 रन से हराया। मंगलवार को राठ और आगरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल के लिए आगरा और जयपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। जयपुर के कप्तान वरुण दीक्षित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे आगरा के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन बनाए। जिसमें विजय शर्मा ने 11 छक्के, पांच चौकों की मदद से 44 गेंद पर 98 रन, मून पाठक ने 57 रन बनाए। जयपुर की ओर से राहुल यादव ने तीन विकेट लिए। 305 रन का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम लक्ष्य के आसपास भी नही पहुंच सकी और पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई। आगरा की ओर से मून पाठक और मयूर ने तीन तीन विकेट लिए। मैन ऑफ दि मैच विजय शर्मा को दिया गया। मैच के अंपायर इमरान, विपुल कमेट्री सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत और स्कोरर धनंजय रहे। मंगलवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राठ और आगरा के बीच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।