150 बूथ अति संवेदनशील, रहेगी कड़ी चौकसी
भरुआ सुमेरपुर। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के...
भरुआ सुमेरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों को 14 सेक्टरों में विभाजित करके 31 ग्राम पंचायतों के 150 बूथों को संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा है। प्रशासन ने गांवों में पूर्व में हुई चुनावी हिंसा, जातीय एवं राजनीतिक तनाव को प्रमुख इसका कारण माना है। इन सभी बूथों में सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे।
ब्लाक की 57 ग्राम पंचायतों में कुल 239 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 70 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। अतिसंवेदनशील की श्रेणी मे 68 बूथ शामिल हैं। अति संवेदनशील प्लस में 12 बूथ हैं। ब्लाक की 16 पंचायतें संवेदनशील हैं। 12 ग्राम पंचायतें अति संवेदनशील तथा 3 ग्राम पंचायतें अति संवेदनशील प्लस मे शामिल की गई हैं। ग्राम पंचायत कुण्डौरा, मुण्डेरा, धुंधपुर, देवगांव और उजनेड़ी के 4-4 बूथ, पौथिया के 8, कुम्हऊपुर के 3, भौंरा के 3, बरुआ के 2, पंधरी के 6, पचखुरा खुर्द के 2, मोराकांदर के मजरा परसनी के 2, कल्ला के 2, टेढ़ा के 13, कैथी के 6 तथा भमौरा के एक बूथ को संवेदनशील की श्रेणी मे रखा गया है।
प्रशासन ने इन पंचायतों में जातीय तनाव व विगत चुनावों मे हुई हिंसा आदि को प्रमुख कारण बताया है। ब्लाक की सबसे बडी पंचायत इंगोहटा के सभी 15 बूथों को अति संवेदनशील की श्रेणी मे रखा गया है। यहां पर सर्वाधिक मतदाता, राजनैतिक प्रतिद्वंदता, जातीय तनावपूर्ण को प्रमुख कारण माना गया है। नदेहरा के 6 बूथ अति संवेदनशील हैं। इसकी वजह तनाव माना गया है। स्वासा बुजुर्ग के तीन, स्वासा खुर्द के दो, बंडा के तीन, अतरार के तीन, सुरौली बुजुर्ग के पांच, पत्योरा के सात, चंद्रपुरवा बुजुर्ग के आठ, छानी बुजुर्ग के चार, छानी खुर्द के सात, पचखुरा बुजुर्ग के सात बूथ अति संवेदनशील है। इन सभी में जातीय तनाव को मुख्य वजह माना गया है।
ब्लाक के तीन पंचायतों टिकरौली, सुरौली बुजुर्ग, बड़ागांव को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। टिकरौली के चार बूथ जातीय टकराव की आशंका से अति संवेदनशील प्लस में रखे गए हैं। सुरौली बुजुर्ग के 6 बूथों का भी यही हाल है।
बड़ागांव के दो बूथों में जातीय तनाव एवं राजनैतिक प्रतिद्वंदता को मुख्य कारण माना गया है। इस तरह से ब्लाक की 31 ग्राम पंचायतों के 150 बूथों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। शेष 26 ग्राम पंचायतों के 89 बूथ सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं। 31 ग्राम पंचायतों के 150 बूथों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम कराए जाएंगे। अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस गांवों में पुलिस बल के साथ पीएसी आदि पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके पुख्ता इंतजाम कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन सभी गांवों में सदर कोतवाली पुलिस, ललपुरा पुलिस, बिवांर पुलिस व सुमेरपुर पुलिस को अभी से पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश आला अफसरों ने जारी कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।