Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़half encounter in gorakhpur businessman murder accused shot in leg police arrested

गोरखपुर में हॉफ एनकाउंटर, व्‍यापारी हत्‍याकांड के आरोपी को लगी गोली; पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • वह अनिल की दुकान पर उठता बैठता था। उसकी पत्नी भी कपड़े की खरीदारी करने दुकान पर आती थी। सैफ आजकल में काफी कर्जदार हो गया था। कर्जदार का पैसे के लिए फोन आने पर उसमें अनिल के गले से चेन लूटने की योजना बनाई। दावत के बहाने साथ ले गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताSat, 9 Nov 2024 11:49 AM
share Share

UP Police Encounter: यूपी पुलिस ने एक बार फिर हॉफ एनकाउंटर किया है। यहां चिलुआताल इलाके में व्यापारी अनिल गुप्ता (उम्र 35 वर्ष) की हत्या के मुख्य आरोपी सैफ को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर दबोच लिया। घोषीपुरवा का रहने वाला सैफ एक दुकान पर काम करता था। घटना वाली रात व्यापारी अनिल गुप्ता को बाइक पर बैठाकर घर के लिए निकला और गला रेत कर नाले में शव फेंक दिया था।

घोषीपुरवा निवासी सैफ बरगदवां में अनिल की दुकान के पास ही एक मोबाइल की दुकान पर काम करता है। मंगलवार को आखिरी बार उसके साथ बाइक से ही अनिल को देखा गया है। वह अनिल की दुकान पर उठता बैठता था। उसकी पत्नी भी कपड़े की खरीदारी करने दुकान पर आती थी। सैफ वर्तमान में काफी कर्जदार हो गया था। कर्जदार का पैसे के लिए फोन आने पर उसमें अनिल के गले से चेन लूटने की योजना बनाई और दावत के बहाने साथ ले गया। मॉडल शॉप में बीयर पिलाई और अनिल के घर वाली गली में ले जाकर पेशाब करने को बाइक रोक दिया। व्यापारी अनिल भी पेशाब करने लगा इस दौरान सैफ ने अपने पास मौजूद चाकू से पीछे से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद शव नाले में फेंक कर अनिल के गले से चेन लूट कर फरार हो गया। सीसी टीवी के आधार पर पहचान कर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

घर से दो सौ मीटर दूर मिला था अनिल का शव

नकहा नंबर एक यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता (35) का शव बुधवार की सुबह घर से दो सौ मीटर दूर सड़क किनारे नाले में मिला। घरवालों ने पहुंचकर शव की पहचान की। वह मंगलवार को गोरखनाथ इलाके में किसी के घर बर्थडे पार्टी में गया था। रात लगभग दस बजे के करीब अनिल गुप्ता ने मां इंद्रावती को फोन पर दावत के बाद घर आने की जानकारी दी थी। इसके बाद कुशीनगर पड़रौना मायके गई पत्नी जूही को कॉल कर पार्टी में शामिल किसी व्यक्ति से बात कराई थी। रात में 11.22 बजे उसकी भतीजे से बातचीत हुई और 15 मिनट में आने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था।

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि व्यापारी की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सैफ को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट के लिए उसने व्यापारी की हत्या की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें