Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gujarat Education Department to know about UP Education Model progressing for child welfare

यूपी के शिक्षा मॉडल की प्रगति से दूसरे राज्य प्रेरित, गुजरात शिक्षा विभाग समझने के लिए लखनऊ आया

यूपी के शिक्षा मॉडल को समझने गुजरात शिक्षा विभाग का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ आया है। यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्य और उसकी प्रगति का दूसरे राज्य भी अब अनुसरण कर रहे हैं। गुजरात सरकार ने भी अपने शिक्षा विभाग का एक छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश भेजा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 Aug 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्य और उसकी प्रगति का दूसरे राज्य भी अब अनुसरण कर रहे हैं। प्रदेश ने विगत सात वर्षों में शिक्षा का जो मॉडल तैयार किया है, उसकी सफलता को देखने और समझने के लिए दूसरे राज्य अपने प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में भेज रहे हैं। इसी सिलसिले में गुजरात सरकार ने भी अपने शिक्षा विभाग का एक छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश भेजा है। इस प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को यहां निपुण भारत मिशन की सफलता की बारीकियों को जानने-समझने और उन्हें आत्मसात करने का प्रयास किया है।

प्रतिनिधिमंडल ने दो दिन में उत्तर प्रदेश के विद्यालयों, टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर और विद्या समीक्षा केंद्रों का दौरा किया और टीएलएम सामग्रियों व लर्निंग एप्स का विश्लेषण भी किया। गुजराती प्रतिनिधिमंडल ने यूपी में निपुण भारत मिशन को लेकर अपनाई जा रही इंटीग्रेटेड एप्रोच की सराहना की और इसे अपने यहां लागू करने के लिए उत्साह दिखाया।

टीम ने देखी लाइव टीचिंग क्लास
प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की निपुण प्रगति को समझा और यहां छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी देखा। दौरे के पहले दिन प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में दो विद्यालयों का दौरा किया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय रामचौरा और कंपोजिट स्कूल पहाड़पुर सम्मिलत रहे। विद्यालय के दौरे पर प्रतिनिधिमंडल ने हेडमास्टर, शिक्षक एवं मेंटोर से बातचीत की। साथ ही, निपुण भारत मिशन की सभी टीएलएम सामग्रियों के बारे में जानने का प्रयास किया। इस दौरान टीम के सदस्यों को मेंटरिंग प्रॉसेस, रिव्यू, मॉनीटरिंग और ट्रेनिंग समेत सभी आवश्यक पहलुओं को समझाया गया।

टीचिंग एप्स से हुए प्रभावित
बेसिक शिक्षा विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को प्रदेश में चलाए जा रहे विभिन्न टीचिंग एप्स से जुड़ी जानकारियां भी दीं। इनमें लर्निंग एप्स जैसे दीक्षा, निपुण लक्ष्य और गुणवत्ता एप संबंधी जानकारियां शामिल रहीं। भ्रमण के दूसरे दिन प्रतिनिधिमंडल ने सरोजनी नगर ब्लॉक, लखनऊ में स्थित टीचर्स ट्रेनिंग में चल रहे शिक्षकों और संदर्भदाताओं से बातचीत की। 

उन्होंने टीचर्स हैंडआउट, वीडियोज और पीपीटी के माध्यम से इंटरैक्टिव व इंगेजिंग टीचर ट्रेनिंग को भी ध्यान से देखा। टीम ने एक शिक्षक संकुल बैठक में भी प्रतिभाग किया। यहां होने वाली पियर लर्निंग को सराहा। टीम ने विद्या समीक्षा केंद्र का भी दौरा किया और समझा कि यहां कैसे विभिन्न डेटा प्वॉइंट्स को एनालाइज कर जनपदों को पूरी जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

निपुण मिशन को लेकर किए जा रहे प्रयासों को सराहा
गुजराती प्रतिनिधिमंडल ने यूपी में निपुण भारत मिशन को लेकर अपनाई जा रही इंटीग्रेटेड एप्रोच की सराहना की। उन्होंने टीएलएम सामग्रियों जैसे कार्य-पुस्तिका, पाठ्य पुस्तिका, शिक्षक संरक्षिका की विशेष रूप से प्रशंसा की। इन सभी के बीच एकीकरण का कार्य उन्हें पसंद आया। सहयोगात्माक पर्यवेक्षण की बारीकियों को समझने का भी मौका मिलने से वे काफी गदगद दिखे। प्रतिनिधिमंडल में एएसपीडी डॉ. एमएम पटेल के अलावा, कनवीनर अनिल कुमार उपाध्याय, स्टेट रिसोर्स पर्सन संजय चौधरी, धर्मेश रामानुज, अतुल पंचाल और अभिषेक सिंह चौहान मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें