राणा स्टील फैक्ट्री में छापा मारने पहुंची जीएसटी टीम पर हमला, कर्मचारियों को बनाया बंधक, चार गिरफ्तार
- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सपा नेता और पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर छापेमारी करने पहुंची सेंट्रल जीएसटी मेरठ की टीम पर कर्मचारियों और भीड़ ने हमला बोल दिया।
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सपा नेता और पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर छापेमारी करने पहुंची सेंट्रल जीएसटी मेरठ की टीम पर कर्मचारियों और भीड़ ने हमला बोल दिया। इस दौरान पथराव करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और मारपीट कर टीम को बंधक बना लिया गया। सूचना पर एसपी सिटी कई थानों का फोर्स लेकर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में डीजीजीआई मेरठ के इंटेलिजेंस ऑफिसर की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सपा नेता और पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों सहित चार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के अनुसार पूर्व सांसद की दोनों बेटियों को शाम को कोर्ट से जमानत मिल गई। बाकी दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
एफआईआर के अनुसार गुरुवार को मेरठ जोन ऑफिस से सेंट्रल जीएसटी की टीम सर्च वारंट लेकर मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में वहलना चौक स्थित राणा स्टील फैक्ट्री पर पहुंची। टीम मुख्य गेट खुलवाकर फैक्ट्री में पहुंची तो वहां मौजूद पूर्व सांसद कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग में कागजात रखकर दीवार कूदकर भागने लगा। बराबर में स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल के पास जीएसटी टीम में शामिल पंकज त्यागी और जयचंद ने उसे पकड़ लिया। जैसे ही शाह मोहम्मद राणा को टीम ने गाड़ी में बैठाया गया तो कुछ लोगों ने उसे जबरन छुड़ाने का प्रयास किया। इसके बाद फैक्ट्री में मौजूद सैकड़ों कर्मचारी व भीड़ ने टीम पर हमला बोल दिया।
पथराव कर गाड़ी में तोड़फोड़ की
भीड़ ने जीएसटी टीम को लीड कर रही डिप्टी डायेक्टर श्रेया गुप्ता, इंटेलीजेंस आफिसर समीक्षा सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। भीड़ ने पूरी जीएसटी की टीम को फैक्ट्री में बंधक बना लिया।
सूचना पर मचा हड़कंप
जीएसटी टीम पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सिविल लाइन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ते हुए जीएसटी टीम को मुक्त कराया। घंटों मौके पर अफरातफरी मची रही।
पूर्व विधायक समेत चार गिरफ्तार
मेरठ यूनिट के इंटेलिजेंस ऑफिसर कौशल कुमार की तहरीर पर सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटी सादिया राणा, शारिया राणा व भतीजा सद्दाम राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व सांसद के बेटे शाह मोहम्मद राणा जीएसटी टीम की कस्टडी में है। टीम उससे पूछताछ कर रही है।
संगीन धाराओं में मुकदमा
पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा निवासी कृष्णापुरी थाना खालापार, सादिया राणा पत्नी शाहजमा निवासी न्यू राणा हाउस मेरठ, शारिया राणा पत्नी फैजान निवासी लाल डिग्गी जनपद अलीगढ़ और 300 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 121(1), 132, 115(2), 352, 351(2), 75,131,125, 324(4), 324(5), क्रिमिनल ला अमेन्डमेन्ट एक्ट 7 में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, जीएसटी टीम हमले के मामले में थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमला व टीम के साथ अभद्रता में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।