दूल्हे ने पेश की अनूठी मिसाल, दहेज के 51 लाख को मारी ठोकर, एक रुपया और नारियल लेकर की शादी
- आज के दौर में जहां एक ओर दहेज के लिए लोग महिलाओं को प्रताड़ित करके घर से निकाल देते हैं, वहीं दूसरी ओर सहारनपुर जिले के एक युवक ने दहेज को ठुकराकर एक नई मिसाल पेश की है। मामला खुड़ाना गांव का है।
आज के दौर में जहां एक ओर दहेज के लिए लोग महिलाओं को प्रताड़ित करके घर से निकाल देते हैं, वहीं दूसरी ओर सहारनपुर जिले के एक युवक ने दहेज को ठुकराकर एक नई मिसाल पेश की है। मामला खुड़ाना गांव का है। यहां के रहने निवासी दूल्हे ने दहेज के 51 लाख रुपये लेने से इनकार कर दिया और मात्र एक रुपया और नारियल लेकर शादी की। दूल्हे की इस मिसाल को देखकर पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
बारातियों के अनुसार बीती रात क्षेत्र के गांव खुड़ाना निवासी महावीर सिंह पुंडीर के पौत्र अभय प्रताप पुत्र अनिल पुंडीर हरियाणा के करनाल बारात लेकर पहुंचे थे। जहां उनका विवाह गौरा राणा पुत्री अशोक राणा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। विवाह में टीके में दुल्हन पक्ष की ओर से 51 लाख रुपये दिए गए, जिसे दूल्हे अभय प्रताप तथा उनके परिजनों ने दहेज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए बड़ी ही विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को वापस लौटा दिया। साथ ही दहेज में मात्र नारियल और एक रुपया लेकर समाज के समक्ष एक अनूठी मिसाल पेश की।
समाज के लोगों ने की प्रशंसा
दूल्हा अभय प्रताप एमबीए रियल एस्टेट से पास करने के बाद रियल एस्टेट का व्यापार करता है। विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, राजपूत सभा के अध्यक्ष डा विक्रम सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष रामभूल सिंह, नेत्रपाल सिंह चौहान, राकेश पुंडीर और अमित पुंडीर आदि सहित क्षेत्रवासियों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की है।