Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom reached bride room both them committed suicide together there was screaming and crying amidst wedding preparations

दुल्हन के कमरे में पहुंचा दूल्हा, दोनों ने उठाया खौफनाक कदम, शादी की तैयारियों के बीच मची चीख-पुकार

  • यूपी के सीतापुर जिले में दो घरों में उस समय चीख-पुकार मच गई जब युवक और युवती ने एक साथ खौफनाक कदम उठा लिया। 25 नवंबर को ही दोनों की शादी होने वाली थी। दोनों के घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने फंदे से लटकर जान दे दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, महमूदाबाद (सीतापुर)।Fri, 22 Nov 2024 02:59 PM
share Share

यूपी के सीतापुर जिले में दो घरों में उस समय चीख-पुकार मच गई जब युवक और युवती ने एक साथ खौफनाक कदम उठा लिया। 25 नवंबर को ही दोनों की शादी होने वाली थी। दोनों के घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने फंदे से लटकर जान दे दी। छेई कार्यक्रम के एक दिन पहले हुई इस सनसनीखेज घटना से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दूसरी ओर दुल्हन के जीजा पर युवती की हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा है उसे यह रिश्ता पसंद नहीं था। पुलिस उसे तलाश रही है। मृतक युवक का मोबाइल फोन गायब है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

महमूदाबाद के बरगदिया वार्ड के गुड्डू गौतम (25) की भिटौरा की रुचि गौतम (22) पुत्री भगौती से शादी होने वाली थी। दोनों का एक दूसरे के परिवार में आना जाना था। गुड्डू के माता-पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है। वह चाचा मंशाराम विजय के साथ रहता था। पहले तो रुचि के माता-पिता शादी से मना कर रहे थे पर बाद में राजी हो गए थे। 25 नवंबर को मंदिर में शादी की तिथि तय हुई थी। गुरुवार को छेई पूजन भी सम्पन्न होना था। गुरुवार सुबह रुचि के घर में ही रुचि और गुड्डू के शव कमरे की छत में पड़े छल्ले से एक ही साड़ी के सहारे लटके मिले।

तीन सालों से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग

युवक और युवती की तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर चोरी छिपे मिला करते थे, लेकिन बाद में जब परिवार वालों को पता चला तो विरोध जताया गया। हालांकि बाद में दोनों परिवार वाले शादी को राजी हो गए और रिश्ता तय कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन किसी कारणवश शादी की तारीख कैंसिल होने के चलते परिजनों ने विवाह मंदिर में करने का फैसला लिया था। शुक्रवार को हल्दी का कार्यक्रम था। युवती के कमरे का दरवाजा परिजनों ने खोला तो नजारा देखकर दंग रह गए। दोनों एक ही फंदे से लटके रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें