बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा ही था दूल्हा, केरल से पहुंच गई प्रेमिका, सात साल के रिलेशन का खुलासा
सात साल एक युवती के साथ रहने और संबंध बनाने के बाद दूसरी लड़की से शादी करने की हसरत एक युवक की उस वक्त अधूरी रह गई जब बारात में प्रेमिका पहुंच गई।
सात साल एक युवती के साथ रहने और संबंध बनाने के बाद दूसरी लड़की से शादी करने की हसरत एक युवक की उस वक्त अधूरी रह गई जब बारात में प्रेमिका पहुंच गई। दुल्हन के घर पहुंचते ही प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। दुल्हन के घर वालों को जब प्रेमिका ने अपने सात साल के रिलेशनशिप की तस्वीरें दिखाईं तो वह भी दंग रह गए। खुद फोन कर पुलिस को बुलाया और दूल्हे और उसके पिता को उनके हवाले कर दिया। मामला सहारनपुर के गागलहेड़ी कस्बे का है।
फतेहपुर के गांव शेरपुर निवासी युवक की बारात कस्बा गागलहेड़ी में पहुंची थी। अभी बारात पहुंची ही थी और बरातियों खाने पीने में लगे थे। इसी बीच केरल से एक युवती वहां पहुंच गई और खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया कि जिस लड़के के आप अपनी लड़की की शादी करने जा रहे हैं वह सात साल से मेरे साथ रिलेशन में है। प्रेमिका ने अपनी और दूल्हे की तस्वीरें और तमाम सबूत भी दुल्हन के परिवार वालों को दिखाए तो उनके होश उड़ गए।
एक तरफ घर में नाच गाना चल रहा था और बेटी की शादी की खुशियां छाईं थीं, दूसरी तरफ इस तरह की विस्फोटक सूचना मिल रही थी। प्रेमिका ने बताया कि 30 नवंबर को केरल के थाने में युवक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुकी है। यह सुनकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए।
दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ दुल्हन पक्ष का पारा चढ़ा तो पहले युवक ने रिश्ते से इनकार किया। इस पर प्रेमिका का गुस्सा भी फूट पड़ा। मामला बिगड़ता देख लड़की वालों ने ही पुलिस बुला ली। इसके बाद तो दूल्हा सबकुछ स्वीकार करने लगा। दूल्हे और उसके पिता को पुलिस पकड़कर अपने साथ थाने ले आई।
यहां पर देर तक दोनों पक्षों में समझौते के लिए बातचीत होती रही। हालांकि लड़की वालों ने तो अब शादी से इनकार कर दिया। वार्ता के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब दूल्हे का पिता सलाह लेने की बात कहकर गाड़ी में बैठकर भागने लगा तो लड़की पक्ष ने दौड़कर पकड़ा और थाने ले आए।