Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Grains and vegetables will be available at cheap rates in Lucknow BL Verma loaded goods vehicles sent them off

चावल, दाल और प्याज, सस्ते दरों पर खुद बेचेगी सरकार, यूपी के इस जिले से योजना का शुभारंभ

  • यूपी की राजधानी में अनाज और सब्जी सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा। इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को 39 गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ। जिसमें सस्ते दाम पर आटा, दाल, चावल और प्याज मिलेगा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 11:07 PM
share Share

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब अजान के साथ सब्जी सस्ते दामों पर मिलेगा। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को 1090 चौराहे पर 30 गाड़ियों का काफिला रवना किया। उन्होंने कहा कि जब तक सब्जियां, दाल, चावल और आटा सस्ता नहीं होता यह अभियान जारी रहेगा। इसमें 30 गाड़ियां शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक दौड़ेंगी। बता दें कि लखनऊ में सस्ते दाम पर आटा, दाल, चावल और प्याज मिलेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि लखनऊ के बाद यह अभियान वाराणसी में शुरू होगा। 25 नवंबर को वहां भी 30 गाड़ियों का काफिला निकलेगा। इसके अलावा शहर में पराग के बूथ पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर बड़ा बजट आया है।उन्होंने बताया कि भारत ब्रांड के नाम से यह सभी सामान मिलेगा। इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होगी।

30 रुपये किलो मिलेगा आटा

भारत आटा पूरे देश में 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन, भारत चावल 3 लाख मीट्रिक टन, भारत दाल 1 लाख मीट्रिक टन और प्याज 3 लाख मीट्रिक टन पहले फेज में कम रेट पर दिया जाएगा। इसमें आटा और चावल की 5 और 10 किलो की पैकेट उपलब्ध होगी। आटा 30 रुपये प्रति किलो, चना साबूत 58 रुपये किलो, चना दाल 70 रुपये किलो, मसूर दाल 89 रुपये किलो, खड़ी मूंग 93 रुपये किलो, मूंगफली 107 रुपये किलो, चावल 34 व प्याज 35 रुपये किलो इन गाड़ियों पर मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें