Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़government should extend time of maha kumbh akhilesh yadav made this demand by taking name of emperor harshvardhan

'महाकुंभ का समय बढ़ाए सरकार', सम्राट हर्षवर्धन का नाम ले अखिलेश यादव ने कर दी ये मांग

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 60-65 और 70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक स्‍नान नहीं कर सके हैं। वे वहां स्‍नान करना चाहते हैं। उनके लिए सरकार को महाकुंभ का समय बढ़ा दे। सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
'महाकुंभ का समय बढ़ाए सरकार', सम्राट हर्षवर्धन का नाम ले अखिलेश यादव ने कर दी ये मांग

Akhilesh Yadav Press Conference: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्‍यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे आकंड़े पेश करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि कुंभ में हमारी जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोग स्‍नान कर चुके हैं लेकिन सरकार सही जानकारी नहीं दे रही।

सरकार को डर है कि कहीं कोई स्‍टडी हो और मिस मैनेजमेंट की बात सामने न आ जाए। सपा प्रमुख ने कहा कि 60-65 और 70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक स्‍नान नहीं कर सके हैं। वे वहां स्‍नान, दान पुण्‍य करना चाहते हैं। उनके लिए सरकार को महाकुंभ का समय बढ़ाना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था और उसमें दूर-दूर से आकर हर जाति- धर्म के लोग भाग लेते थे।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज हाईवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर; 10 की मौत

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलश यादव ने यूपी में निवेश के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बहुत जल्‍दी बजट आने वाला है। बहुत सारी बातें उसमें साफ हो जाएंगी। भाजपा सरकार ने इंवेस्‍टर्स मीट के बाद जो एमओयू साइन किए उसके बाद कोई ऐसी इंडस्‍ट्रीयल पॉलिसी नहीं बनाई कि निवेश होता। आप सरकार साइट पर भी जाओगे तो आपको निवेश के बारे कोई सूचना नहीं मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें:सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल देर रात गिरफ्तार, अखिलेश यादव के घर बढ़ी सुरक्षा

अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में रहने वाले बहुत स्थानीय लोग भी अभी स्‍नान नहीं कर पाए हैं। जब लोगों ने सड़कों पर जाम की तस्‍वीरें देखीं और उन्‍हें पता चला कि घंटों इंतजार के बाद भी लोग नहीं पहुंच पा रहे थे, आते समय और जाते समय भी कुछ एक्‍सीडेंट हुए, लोगों की जानें गईं। सरकार आंकड़ा भी नहीं दे पा रही है। सरकार ने ड्रोन की बात कही लेकिन जहां उसका इस्‍तेमाल होना चाहिए था वहां इस्‍तेमाल नहीं किया। डिजिटल कुंभ की बात कही लेकिन डिजिट नहीं बता पा रही है। इसलिए हमारी मांग है कि महाकुंभ के आयोजन को और लंबा कर दिया जाए। इसका समय बढ़ा दिया जाए।

अखिलेश ने कहा कि मिस मैनेजमेंट की वजह से देश और दुनिया में यूपी की बदनामी हुई इै। 300 किलोमीटर का जाम लगा। लोगों की जानें गईं। परेशानी झेलनी पड़ी। ये लोग हैं जो कह रहे हैं कि विकसित भारत का सपना है। ये लोग पोल खुलने से डर रहे हैं। वहीं मीडिया सेल पर हमला भी कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि संतों से कुंभ की रौनक बढ़ती है। हमने उनके प्रति व्‍यवहार देखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें