प्राणी उद्यान : पहले दिन प्राणी उद्यान में उमड़े शहरवासी
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के लोकार्पण के बाद...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के लोकार्पण के बाद पहली बार रविवार को प्राणी उद्यान जनता के लिए खुला। वन्यजीवों का स्वागत के लिए होलिका दहन और शबे बराअत की व्यस्तता के बीच काफी संख्या में शहरवासी प्राणी उद्यान पहुंचे। लोगों ने टिकट लेकर प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। प्राणी उद्यान के हेरिटेज थीम के स्थापत्य की सराहना करने के साथ उसके इंफ्रास्ट्रचर को भी सराहा।
लोगों ने प्राणी उद्यान की लैंड-स्केपिंग, वॉक इन एवियरी, सरीसृप गृह, एवियंस एवियरी देखा। बब्बर शेर, बंगाल टाइगर और तेंदुआ के बाड़ा पर सर्वाधिक पयर्टक आकर्षित हो रहे थे। पहला दिन होने के कारण प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन भी सुबह से ही प्राणी उद्यान परिसर में डटे थे ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। 7 डी थियेटर में भी लोगों ने रुचि दिखाई लेकिन निराशा हाथ लगी। यह फिलहाल बंद पड़ा है। दूसरी ओर ओडीओपी का स्टॉल भी सिमट चुके थे। बटरफ्लाई पार्क में तितलियां अभी आनी हैं। बावजूद इसके प्राणी उद्यान की भव्य संरचनाएं पयर्टकों को आकर्षित और आनंदित कर रहीं थी। सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड के अलावा एनसीसी के महिला और पुरुष कैडेट भी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। पार्किंग की सुविधा भी शुरू हो गई है। कैंटीन शुरू न होने से लोगों को दिक्कत हुई। प्राणी उद्यान का सोवेनियर और ली-फ्लेट भी तैयार नहीं था।
मछलियों और पक्षियों की काफी प्रजातियां दिखीं
प्राणी उद्यान में दोस्तों के साथ पहुंचे अरुण कहते हैं कि पक्षियों और मछलियों की यहां काफी प्रजातियां दिखी। वन्यजीव के प्रति रूचि पैदा हुई। आकाश और रीतेश ने बताया कि वे और उनके कुछ और दोस्त अब गुगल में वन्यजीव के बारे में कुछ पढ़ते रहते हैं। अजय और शुभम ने बताया कि प्राणी उद्यान में हरियाली का अभाव है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि गुजरते वक्त के साथ इसका आकर्षण और बढ़ेगा।
तीन पीढ़ियां एक साथ पहुंची प्राणी उद्यान घूमने
डीके अग्रवाल अपने पुत्र अंकुर और गौरव अग्रवाल और पोते-पोतियों के साथ प्राणी उद्यान घूमने पहुंचे थे। उन्होंने कल ही तय कर लिया था पहले दिन पूरे परिवार के साथ प्राणी उद्यान के भ्रमण का आनंद उठाएंगे। बब्बर शेर पटौदी और मरियम से मिलेंगे। हालांकि उन्हें सिर्फ पटौदी दिखा और मरियम गुफा से बाहर नहीं आई थी। उन्होंने बाघिन मैलानी और हिप्पो लक्ष्मी से भी नाती पोतों की मुलाकात कराई।
चंदन और विकास ने इंफ्रास्क्चर को सराहा
भारत पेट्रोलियम में कर्मचारी चंदन चौहान और विकास श्रीवास्तव अपने अपने परिवार के साथ प्राणी उद्यान का पहला टिकट लेने पहुंचे थे। लेकिन पहला टिकट तो नहीं ले पाए लेकिन प्राणी उद्यान के अंदर टिकट लेकर प्रवेश करने वाले पहले पयर्टक जरूर बन गए। चंदन और विकास ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की निगरानी में यह प्राणी उद्यान काफी प्लान वे से बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।