Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouths bag looted by cheater in Mohaddipur Gorakhpur

मोहद्दीपुर में जालसाज ने उड़ाया युवक का बैग

Gorakhpur News - मोहद्दीपुर में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार जालसाज ने झांसा देकर कार सवार युवक का बैग उड़ा दिया। बैग में 30 हजार रुपये, लैपटाप और चेकबुक था। केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरSat, 24 Nov 2018 09:57 PM
share Share
Follow Us on

मोहद्दीपुर में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार जालसाज ने झांसा देकर कार सवार युवक का बैग उड़ा दिया। बैग में 30 हजार रुपये, लैपटाप और चेकबुक था। केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जालसाजों की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है।

शाहपुर के शिवपुर साहबाजगंज निवासी राधाकृष्ण भारती वर्तमान में सोनभद्र में डीपीआरओ हैं। शुक्रवार की दोपहर उनके बेटे रविकांत गोस्वामी कार से छोटे भाई के साथ गोलघर किसी काम से आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और बोले कि कार से मोबिल ऑयल गिर रहा है। रविकांत बोनट खोलकर इंजन चेक करने लगे। सब कुछ ठीक होने पर वह कार में बैठे तो देखा कि अंदर रखा बैग गायब था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें