मोहद्दीपुर में जालसाज ने उड़ाया युवक का बैग
Gorakhpur News - मोहद्दीपुर में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार जालसाज ने झांसा देकर कार सवार युवक का बैग उड़ा दिया। बैग में 30 हजार रुपये, लैपटाप और चेकबुक था। केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की...
मोहद्दीपुर में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार जालसाज ने झांसा देकर कार सवार युवक का बैग उड़ा दिया। बैग में 30 हजार रुपये, लैपटाप और चेकबुक था। केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जालसाजों की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है।
शाहपुर के शिवपुर साहबाजगंज निवासी राधाकृष्ण भारती वर्तमान में सोनभद्र में डीपीआरओ हैं। शुक्रवार की दोपहर उनके बेटे रविकांत गोस्वामी कार से छोटे भाई के साथ गोलघर किसी काम से आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और बोले कि कार से मोबिल ऑयल गिर रहा है। रविकांत बोनट खोलकर इंजन चेक करने लगे। सब कुछ ठीक होने पर वह कार में बैठे तो देखा कि अंदर रखा बैग गायब था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।