45 लाख वसूले, बैनामा नहीं करने पर केस दर्ज

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। जंगल बेनी माधव नंबर एक मोहरीपुर निवासी एक शख्स ने जमीन के नाम पर 45 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन जमीन का बैनामा नहीं किया। अ

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 23 Nov 2024 06:57 PM
share Share

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। जंगल बेनी माधव नंबर एक मोहरीपुर निवासी एक युवक ने जमीन के नाम पर 45 लाख रुपये वसूल लिए लेकिन जमीन का बैनामा नहीं किया। अब परेशान होकर पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी मनीष धर दूबे ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात दीप से हुई थी। जमील लेने की इच्छा जाहिर करने पर उसने बेचे जाने की बात कही। कागज की जांच कराने पर जमीन उसके नाम थी। फिर उसने 45 लाख रुपया ले लिया लेकिन जमीन नहीं दी। थाने पर प्रार्थना पत्र देने पर 22 अक्तूबर को एक महीने में रुपया वापस करने की बात कही थी लेकिन अब धमकी दे रहा है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें