धुरियापार चीनी मिल के पास युवक का भेजा उड़ाया

गोरखपुर के धुरियापार चीनी मिल के पास बदमाशों ने एक युवक का भेजा उड़ा दिया। उसके सिर में दो गोली मारी और सड़क के किनारे शव फेंक कर फरार हो गए। युवक की पहचान नहीं हो पाई है लिहाजा हत्या की वजह अभी...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 21 Aug 2017 11:38 PM
share Share

गोरखपुर के धुरियापार चीनी मिल के पास बदमाशों ने एक युवक का भेजा उड़ा दिया। उसके सिर में दो गोली मारी और सड़क के किनारे शव फेंक कर फरार हो गए। युवक की पहचान नहीं हो पाई है लिहाजा हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसे कहीं और से मार कर ले आया गया है या फिर अगवा कर ले आने के बाद यहां मारा गया है। जांच में जुटी पुलिस पहचान होने के बाद सारे जवाब सामने आने का दावा कर रही है। धुरियापार चीनी मिल स्थित विद्युत सब स्टेशन के बगल में सोमवार की सुबह राहगीरों ने 32 साल के एक युवक की लाश देखी। उसके सिर में गोली मारी गई थी वह सड़क पर पड़ा था और काफी मात्रा में खून वहां गिरा पड़ा था। युवक काले रंग का हाफ लोअर और नीली रंग की टीशर्ट पहना था। पैर में नीला हवाई चप्पल व हाथ में विदेशी घड़ी थी। जांच के बाद सिर में सुराग देखकर दो गोली मारे जाने का अंदाजा लगाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची गोला पुलिस ने आस-पास के लोगों के जरिये उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कोई पहचान नहीं पाया। शव के बगल में शराब की बोतल, पन्नी पड़ी हुई थी। उसके शरीर पर मिट्टी लगा था जबकि घुटने कट गए थे। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या से पहले किसी विश्वसनीय के साथ उसने शराब पी । चार पहिया वाहन से चीनी मिल पर ले आया गया। यहां भी शराब पिलाई गई। बाद में किसी बात को लेकर उनके बीच संघर्ष हुआ। उसी में से किसी ने सिर में सटाकर दो गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें