Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Injured in Harpur Budhat After Assault by Local Thugs

पुलिया पर बैठे युवक को पीटा, केस दर्ज

Gorakhpur News - - हरपुर बुदहट इलाके की घटना, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसगाव की पुलिया पर बैठे युवक को मनबढो ने लाठी डंडो से पीटा, घायल, चार पर केस दर्ज। हरपुर बु

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ढडियाडीह और तामा गांव के मध्य स्थित पुलिया पर बैठे एक युवक को कुछ मनबढ़ों द्वारा लाठी डंडां से पीटकर घायल कर दिया गया। वहीं युवक जब जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने उसे हंसिया लेकर दौड़ा लिया। घायल युवक किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। घटना रविवार शाम की है, पुलिस ने रविवार देर शाम तामा गांव के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ढडियाडीह निवासी झिनकान ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम वह गांव की पुलिया पर बैठा हुआ था, जहां बगल के गांव तामा के रहने वाले चार लोग आए और अनायास ही गाली देने लगे। जब इसका विरोध किया तो सभी लाठी डंडे से मारने लगे, वहीं जब मैं जान बचाकर भागने लगा तो सभी मुझे जान से मारने की नियत से हंसिया लेकर दौड़ा लिए। किसी तरह भागकर पीड़ित ने अपनी जान बचाई, चौकी प्रभारी सोनबरसा राहुल दूबे ने बताया कि आरोपीगण राजकुमार, उमेश, भद्दर, कमलेश निवासीगण तामा थाना हरपुर बुदहट पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें