Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Climbs Mobile Tower Over Love Dispute in Chauri Chaura

प्रेमिका से शादी के लिए टॉवर पर चढ़ गया युवक

Gorakhpur News - पुलिस के साथ ही मौसी ने जब समझाया तो आया नीचेपुलिस के साथ ही मौसी ने जब समझाया तो आया नीचे नीचे उतारने को चार घंटे तक होती रही मान मनौव्वल चौरीचौरा। ह

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 12 Jan 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा। हिन्दुस्तान संवाद फिल्म शोले में टॉवर पर चढ़ने का प्रसंग शनिवार को चौरीचौरा इलाके के लोगों के जेहन में ताजा हो गया। उसी स्टाइल में देवरिया का एक युवक चौरीचौरा के एक गांव में टावर पर चढ़ गया। युवक अपनी मौसी के गांव की एक युवती से प्रेम करता है। उसकी शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज था और गर्लफ्रेंड से शादी की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा था। चार घंटे तक लोग नीचे से उसकी मनुहार करते रहे। काफी मशक्कत के बाद वह नीचे आया तो पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई।

सूरज भारती देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के डुमरी गांव का निवासी है। वह चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता है और इसी गांव की एक युवती से प्रेम करता है। उसी से शादी करना चाहता था लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जिससे नाराज होकर शनिवार की दोपहर वह टावर पर चढ़ गया।

युवक ने अपने घर में इस बात की जानकारी दी थी कि वह युवती से शादी करना चाहता था। जब उसने कहीं और शादी तय होने की बात सुनी तो वहां से शादी तुड़वान की जिद करने लगा। जब उसकी बात नहीं मानी गई तो शनिवार की दोपहर अचानक गांव में नमक फैक्ट्री के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर के शीर्ष तक पहुंच गया। कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वहां भीड़ एकत्र होने लगी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा। इस बीच उसकी मौसी भी वहां पहुंच गईं। लाउडस्पीकर से उन्होंने भी नीचे उतरने की अपील की। दोपहर में टावर पर चढ़े सूरज की मान-मनौव्वल में 4 घंटे से अधिक वक्त लग गया। उसे आश्वासन दिया गया कि नीचे आओ तो आराम से बात होगी। लेकिन टावर पर बैठा सूरज अपनी बात पर अड़ा रहा और सुसाइड की धमकी देता रहा। धीरे-धीरे जब शाम ढलने लगी तो वह नीचे उतरने लगा। जैसे ही नीचे उतरा पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया। थाने ले जाकर उसे समझाया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें