युवक की पिटाई करने वाले सगे भाइयों पर केस
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट क्षेत्र के चेचुवापार में प्रदीप सिंह को कमरे से खींचकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने मुलायम सिंह और रामअशीष सिंह पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के चेचुवापार में एक युवक को उसके कमरे के अंदर से खींचकर बेरहमी से मारने-पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोप के आधार पर सगे भाइयों मुलायम सिंह और रामअशीष सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चेचुवापार निवासी रामवृक्ष सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त की शाम को उनका लड़का प्रदीप सिंह कमरे में बैठा था कि पुरानी रंजिशवश गांव के ही दो सगे भाइयों ने कमरे में घुसकर मेरे बेटे प्रदीप को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे बाहर खींचकर ले आए और जमकर मारा-पीटा। पिटाई से उसे गंभीर चोट आई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।