Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Attacked and Robbed in Bhathat Police Investigation Underway

रात में लूट की सूचना दी, सुबह कर लिया समझौता

Gorakhpur News - भटहट में बुधवार रात एक युवक से बाइक और मोबाइल छीनने की घटना हुई। पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि, पीड़ित ने सुबह कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने बाइक और मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
रात में लूट की सूचना दी, सुबह कर लिया समझौता

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा थाना के भटहट कस्बे में बुधवार की देर रात बाइक सवार युवक से मारपीट कर बाइक और मोबाइल छीनने की सूचना पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस बाइक व मोबाइल बरामद करते हुए क्षेत्र के जंगल डुमरी के संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। हालांकि, सुबह पीड़ित कार्यवाही से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बाइक व मोबाइल पीड़ित को वापस कराते हुए उन्हें छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच क्षेत्र के बैलों टोला सबहिया में एक व्यक्ति के घर चिलुआताल थाना क्षेत्र के जीतपुर से बारात आई थी।

बैंड बाजा के साथ नाचने को लेकर युवकों में विवाद हो गया। इसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। उधर गुरुवार की सुबह पीड़ित पुलिस चौकी पर कार्रवाई करने से मुकर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें