मासूम बच्ची को खेलाने के बहाने की छेड़खानी, गिरफ्तार
Gorakhpur News - फोटोअबोध बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा युवक धराया पुलिस ने भेजा जेल सरहरी चिलुआताल संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा में किराये

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले युवक ने चार वर्षीय बच्ची को फुसलाकर अपने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। बच्ची के शोर मचाने पर उसके घर वाले पहुंच गए। युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित युवक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपित की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के उटिया निवासी पप्पू कुमार चौहान के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, आरोपित चिलुआताल इलाके में किराये का कमरा लेकर रहता है और मजदूरी करता है। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची को फुसलाकर कमरे में उठा लाया। उसके साथ छेड़खानी करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान बच्ची रोने लगी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पास में ही घर का काम कर रही उसकी मां पहुंच गई। मां ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत देखते ही शोर मचाया और घरवाले आ गए। वहीं पर आरोपित को पकड़ लिया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित युवक पर केस दर्ज कर जेल भिजवा दिया गया। अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।