Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Accuses Man of Fraud Claims 7 Lakhs Embezzled in Land Deal

जमीन दिलाने के नाम पर हड़प लिया रुपए, एडीजी से शिकायत

Gorakhpur News - घघसरा/पिपरौली,हिटी।घघसरा/पिपरौली,हिटी। गीडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने एडीजी को दिए शिकायती पत्र में महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के निवा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 21 April 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
जमीन दिलाने के नाम पर हड़प लिया रुपए, एडीजी से शिकायत

घघसरा/पिपरौली,हिटी। गीडा क्षेत्र निवासी एक युवक ने एडीजी को दिए शिकायती पत्र में महराजगंज के श्यामदेउरवां क्षेत्र निवासी युवक पर जमीन दिलाने के नाम पर सात लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।

क्षेत्र के नगवां निवासी विनोद कुमार यादव ने सोमवार को एडीजी को दिए एक शिकायती पत्र में कहा कि महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र का निवासी एक व्यक्ति जमीन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा 4,01,800 रुपए तथा 2,98,200 रुपए नगद कुल करीब सात लाख रुपए हड़प लिया है। छह माह से लगातार रुपए वापस मांगने पर भी रुपए नहीं लौटाए। अब आरोपित से पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दे रहा है।

पीड़ित ने बताया कि बीते रविवार को जब इसकी शिकायत श्यामदेउरवां थाने पर किया गया तो थानेदार ने यह कहते हुए वापस कर दिए कि धन के लेनदेन वाले मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही कार्रवाई की जाएगी। थक हारकर पीड़ित ने जोन के अपर पुलिस महानिदेशक से न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें