Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरYour Gorakhpur Railway Station turned into High Security Zone

हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया अपना गोरखपुर रेलवे स्टेशन

गोरखपुर के साथ-साथ लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आने वाली कारों की सीधी निगरानी हो सकेगी। इसके लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया है। कैब से प्लेटफार्म नम्बर एक तक जाने वाली सभी कारे बिना...

वरिष्ठ संवाददाता  गोरखपुर Sun, 11 Feb 2018 09:34 PM
share Share

गोरखपुर के साथ-साथ लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आने वाली कारों की सीधी निगरानी हो सकेगी। इसके लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया है। कैब से प्लेटफार्म नम्बर एक तक जाने वाली सभी कारे बिना स्कैनिंग के नहीं जा सकेंगी। स्कैनिंग के लिए कैब-वे के प्रवेश द्वार के पास ही कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे के कार के नीचे छिपाई जाने वाली किसी भी चीज को काफी आसानी से स्कैन कर लेंगी। 

सुरक्षा
-रेलवे स्टेशन के कैब-वे पर कार स्कैनर बनकर हुआ तैयार

-अब बिना स्कैन हुए जंक्शन के अंदर नहीं  जा सकेंगी कार
-कार में आपत्तिजनक सामान होने पर खुद लाक हो जाएगा गेट
-कार के नीचे कुछ भी छिपा कर ले जाने पर बजेगा सायरन
-सिस्टम तैयार, चल रहा है ट्रायल, अगले हफ्ते से होगा चालू
-कोई संदिग्ध गतिविधियों को रोकने में कारगर होगी स्कैनर

जी हां एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत गोरखपुर जंक्शन के कैब-वे पर इंटरनेट आधारित अण्डर व्हीकिल स्कैनिंग लगाने का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लग जाने से गोरखपुर के साथ ही लखनऊ जंक्शन पर आने वाली कारों की निगरानी की जा सकेगी।
लखनऊ में लगे कैमरे गोरखपुर जंक्शन पर लगे कंट्रोल पैनल से कनेक्ट रहेंगे जिससे गोरखपुर में बैठा सुरक्षाकर्मी लखनऊ जंक्शन के अंदर आने वाली कारों की निगरानी कर सकेंगे। 
इसके लग जाने से कार में कोई भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत पहचान हो सकेगी। सबसे अच्छी बात यह होगी कि चारपहिया वाहन स्वामियों को स्कैनिंग के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी। 
इसके लिए बेस में कैमरे लगाए जाएंगे और पास में ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां कंट्रोल पैनल और डिस्प्ले लगाया गया है। इससे यहां से कोई चार पहिया वाहन ज्यों गुजरेगी त्यों ही उसके नीचे का हिस्सा स्कैन हो जाएगा और डिस्प्ले पर दिख जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग के लिए यहां तीन शिफ्ट में एक-एक आरपीएफ जवान की तैनाती रहेगी। स्कैनिंग में किसी भी प्रकार से कोई संदेह की वस्तु दिखी तो वाहन की जांच की जाएगी। अगर उसमें कोई अवैध या संदेह वाली वस्तु मिल गई तो सम्बंधित वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 
अभी सुरक्षा में क्या-क्या
जंक्शन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जंक्शन के तीनों गेटों पर बैग स्कैन करने के लिए तीन एक्स-रे मशीन लगाई गई है। यहां हर समय एक-एक आरपीएफ जवान इसकी मॉनीटरिंग के लिए तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पूरे प्लेटफार्म पर 48 सीसी कैमरे लगाए गए हैं जिसका कंट्रोल पैनल आरपीएफ पोस्ट के बगल में बना है।
  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें