Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYoung Woman Harassed by Neighbor in Shahpur Police Investigate

बेटी के छत पर जाते ही फेंकता है मोबाइल नंबर, केस दर्ज

Gorakhpur News - शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के पड़ोसी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। जब युवती ने शिकायत की, तो आरोपी युवक ने उसकी मां और बहनों पर हमला कर दिया। युवती की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 15 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के छत पर जाते ही पड़ोसी छींटाकशी करने लगता है। उसने अपना मोबाइल नंबर कागज पर लिखकर फेंकता है। पड़ोसी की हरकतों से परेशान युवती की मां ने थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर क्षेत्र के एक टोला की महिला ने तहरीर देकर बताया कि पड़ोस का 22 वर्षीय युवक आए दिन बेटी को परेशान करता है, लोक लाज के डर से वह कुछ बोलती नहीं है। सोमवार शाम करीब छह बजे बेटी खेत से लकड़ी लेने गई थी। वहां अकेला पाकर युवक बेटी को पकड़कर छेड़खानी करने लगा। किसी तरह वहां से भाग कर आई और सारी बात बताई। आरोपी युवक के घर ​शिकायत लेकर गए। इसके बाद युवक और उसके परिजन मेरे घर पर चढ़कर मेरी तीन बेटियों और मुझे मारपीट कर घायल कर दिए। जाते समय धमकी दी कि कहीं ​शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें