Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYoung Nurse Harassed by Local Youths in Campierganj Police File Case

जीएनएम युवती से छेड़खानी में गांव के तीन युवकों पर केस

Gorakhpur News - कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद।कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की जीएनएम युवती को ड्यूटी जाते समय रास्ते में गांव के तीन युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 22 Nov 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की जीएनएम युवती को ड्यूटी जाते समय रास्ते में गांव के तीन युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं। युवती ने परेशान होकर कैंपियरगंज पुलिस को गुरुवार को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं पीपीगंज के एक नर्सिंग होम में जीएनएम पद पर कार्यरत हूं। घर से रोज ड्यूटी स्कूटी से जाती आती हूं। गांव के ही इन्द्रेश, अविनाश व राहुल रास्ते में छेड़ते हैं। गालियां भी देते हैं। मना करने पर हमारी स्कूटी के सामने खड़ा होकर पकड़ भी लेते हैं। इनके हरकतों से परेशान रहती हूं। मैंने काफी परेशान होकर लिखित सूचना दी है। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 352, 75 का मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें