Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरYoung Man Murders Ex-Lover Over Rejected Marriage Proposal in Gorakhpur

युवती की शादी कहीं और तय हुई तो कार से कुचलकर मार डाला

गोरखपुर में एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की शादी कहीं और तय होने पर उसे कार से कुचलकर मार डाला। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने युवती को काफी समय से परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 11:03 AM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की शादी कहीं और तय होने पर उसे सरेआम कार से कुचलकर मारडाला। सिरफिरे ने यह तय कर लिया था कि अगर वह (युवती)उसकी नहीं हो सकती है तो वह (युवक) उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित युवक कुशीनगर के सुकरौली निवासी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर और एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुशीनगर जिले के सुकरौली थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी विरेन्द्र यादव के पुत्र प्रिंस की गीडा इलाके के बरहुआ में गोपाल यादव के यहां ननिहाल है। अपने मामा के यहां आते-जाते प्रिंस का गांव की युवती से परिचय हो गया और दोनों बातचीत करने लगे। करीब चार साल से यह सिलसिला चल रहा था। प्रिंस यादव ने इस बातचीत को प्रेम समझ लिया और शादी का दबाव बनाने लगा। जबकि लड़की के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। युवती ने भी उससे दूरी बना ली। मई 2024 से उनके बीच एकदम बातचीत बंद हो गई थी। इस बीच युवती की शादी तय हो गई। नवम्बर में तिलक चढ़ाने की तैयारी थी। जब प्रिंस को इसकी जानकारी हुई तब वह शादी तोड़कर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब इसमें वह सफल नहीं हुआ तब उसने युवती की हत्या का प्लान बना लिया। बुधवार की सुबह वह कार से युवती के गांव पहुंचा उसने गांव का एक चक्कर लगाया। युवती कालेज जाने के लिए निकल रही थी। यह देख कर वह सीधे मुख्य रोड पर आ गया। 10.45 बजे युवती जैसे ही गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पहुंची उसी दौरान तेज रफ्तार कार से उसने युवती से रौंद दिया। हत्या के बाद वह कार लेकर भागना चाहता था लेकिन अभी उसे ठीक से गाड़ी नहीं चलाने आती थी इसलिए कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसकी पहचान सामने आ गई जिसके बाद दुर्घटना की जगह हत्या का आरोप परिवारीजन लगाने लगे। गुरुवार की सुबह युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि युवती को युवक काफी दिन से परेशान कर रहा था लेकिन युवती या उसके घरवालों ने इस संबंध में कभी पुलिस में शिकायत नहीं की। लोक-लाज बस वह इस घटना को छिपाए थे। उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर उसे सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

गांव के युवक से पांच सौ रुपये रोजाना पर किराये पर ली थी कार

प्रिंस यादव बीए तृतीय वर्ष का छात्र है वह किसान पीजी कालेज हाटा में पढ़ता है। अपने मामा के यहां आते-जाते युवती से उसका सम्पर्क हुआ। युवती खुद बीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के मुताबिक चार से वह युवती के सम्पर्क में था। मई में जब युवती से फोन पर बातचीत भी बंद हो गई उसके बाद से उसने सम्पर्क करने का काफी प्रयास किया। हाल में उसने हत्या की योजना बनाई तो गांव के राजीव प्रजापति से पांच सौ रुपये रोजाना के हिसाब से उनकी कार किराये पर ली। दस दिन से प्रिंस के पास कार था। प्रिंस को ठीक से कार चलाने नहीं आती थी लिहाजा शुरू में उसने दुर्घटना किया था। कार कुछ डमैज हो गई थी, तीन दिन तक वह गैराज में ही खड़ी थी। जब बनकर आ गई तब उसने खुद कार को ठीक से चलाने के लिए सीखा और मंगलवार की रात में वह कार से ही अयोध्या गया था। बुधवार की सुबह नौ बजे अयोध्या से आया था। प्रिंस के पास डीएल है या नहीं पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।

नवम्बर में तय था तिलक, 2025 में शादी की तैयारी

नवंबर माह में युवती का तिलक कार्यक्रम होना था। उसके एक साल बाद यानी वर्ष 2025 में नंवबर माह में उसकी शादी होनी थी। तिलक से जुड़ी सारी खरीदारी करनी परिवारीजनों ने शुरू कर दी थी। युवती के दो भाई और एक बहन हैं। घटना के बाद से ही परिवार में मातम है।

भाई ने कहा मां ने डांटा था तब भी पीछा करता रहा प्रिंस

भाई ने बताया कि तीन माह से प्रिंस उसके बहन को परेशान कर रहा था। मां ने उसे एक बार फटकार भी लगाई थी। उसका ननिहाल गांव में ही था, इसी बहाने वह बार-बार गांव में आता-जाता था। बहन ने अपनी सारी बात मां से बताई थी, लेकिन डरकर उसने मुझसे ये बात नहीं बताई। मां को लगा कि डांटने के बाद उसे समझ आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इसके बाद भी परेशान करता रहा।

फोन तक ब्लाक कर दी थी युवती

भाई ने बताया कि बहन के पास बार-बार प्रिंस फोन करता था, बहन ने परेशान होकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद वो रास्ते में परेशान करने लगा। जब उसे बहन की शादी तय होने की बात पता चली तो वह बहन पर दबाव बनाने लगा। वह चाहता था कि बहन उससे शादी करे। बहन ने इन्कार कर दिया तो उसने इस तरह घटना को अंजाम दिया।

सीसी टीवी फुटेज के साथ अन्य गवाहों का भी बयान अहम

आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट लगाने के लिए अफसरों ने सीसी टीवी फुटेज के अलावा मौका-ए वारदात पर मौजूद गवाहों का बयान दर्ज करने के लिए कहा है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के समय बंधे पर भी कई लोग मौजूद थे। लोगों ने सबकुछ देखा है। उन लोगों को भी जरूरत के आधार पर गवाही में शामिल किया जाएगा। आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

आधी रात को पोस्टमार्टम,भोर में अन्तिम संस्कार

घटना के बाद छात्रा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। इसके बाद से ही परिजन उसके पोस्टमार्टम के लिए दौड़भाग कर रहे थे। परिजनों ने एसएसपी से मिलकर सारी बात बताई। केस की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था बनाई। रात करीब 9:45 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी से शव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आधी रात में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की भोर में ही शव का अन्तिम संस्कार पुलिस की देख-रेख में करा दिया गया। उसके बाद भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें