घायल युवक की मौत, भाई ने शव लेने से किया इनकार
Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत युवक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तो उन्हों
गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत युवक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। गुलरिहा पुलिस शव को मर्चरी गृह में रखकर परिजनों का इंतजार कर रही है।
गीडा थाना क्षेत्र के सराय छपिया निवासी इरशाद 25 वर्ष पुत्र इम्तियाज अज्ञात कारणों से घायल होकर संतकबीरनगर जिले के जिला अस्पताल में भर्ती था। सोमवार की दोपहर हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसे खलीलाबाद कोतवाली पुलिस सोमवार की शाम बीआरडी भर्ती कराकर चली गई थी। गंभीर रूप से घायल युवक कि मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतक के बड़े भाई नौशाद को सूचना दी तो उसने सगे भाई का शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुलरिहा पुलिस ने शव को मर्चरी गृह में रखवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।