Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरyoung man attacked by knife and murdered in gorakhpur while shooting tik tok video

टिक टॉक वीडियो बना रहे हाईस्‍कूल के छात्र को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा 

गोरखपुर के झंगहा के माईधिया रामलीला मैदान के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाश ने 16 साल के आशुतोष विश्वकर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। आशुतोष सुबह टहलने निकला था। वह हाईस्कूल का छात्र था। आशंका...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Tue, 21 April 2020 09:30 PM
share Share

गोरखपुर के झंगहा के माईधिया रामलीला मैदान के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाश ने 16 साल के आशुतोष विश्वकर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। आशुतोष सुबह टहलने निकला था। वह हाईस्कूल का छात्र था। आशंका है कि बदमाश ने फोन कर उसे रामलीला मैदान के पास बुलाया था। आशुतोष सड़क पर बाइक खड़ी कर रामलीला मैदान में टहल रहा था उसी दौरान बाइक से आए बदमाश ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। आशुतोष को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आशुतोष अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वह टिक-टॉक पर वीडियो बनाता था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

झंगहा क्षेत्र के ब्रम्हपुर टोला पिपरहिया निवासी कमलेश की नई बाजार में पंप के सामने वेल्डिंग की दुकान है। आशुतोष विश्वकर्मा उनका इकलौता बेटा था। मंगलवार की सुबह किसी का फोन आया। उसके बाद वह घर से बाइक से निकला था। माईधिया रामलीला मैदान के पास मुख्य सड़क पर बाइक खड़ी करने के बाद पैदल ही वह रामलीला मैदान में गया था। बताया जा रहा है कि पहले से आशुतोष का इंतजार कर रहे बदमाश ने उसे चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ अशुतोष को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ ही अशातोष के परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। उसे प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खून ज्यादा निकलने के कारण उसने दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।   

आधा दर्जन युवक हिरासत में, सीसी टीवी फुटेज से जांच 
घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार अनिल कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दी। हमलावर ने आशुतोष को फोन कर बुलाया था पर आशुतोष का मोबाइल पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है। आशंका है कि हमलावर उसका मोबाइल अपने साथ उठा ले गए। पुलिस ने रामलीला मैदान के पास एक मकान में लगे सीसी टीवी कैमरे के जरिये जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा आशुतोष के नम्बर की सीडीआर भी निकलवायी जा रही है। पुलिस ने उसके कुछ दोस्तों को भी उठाया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आशुतोष टिकटॉक पर वीडियो बनाता था। पुलिस को आशंका है कि किसी वीडियो के नाते ही उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। उसकी भी जांच चल रही है। घायलावस्था में आशुतोष के साथ गए हल्का दरोगा अमरनाथ यादव ने कहा कि आशुतोष कुछ भी बता नहीं पाया है। वहीं उसके परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। आशुतोष अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था उससे छोटी दो बहनें हैं। मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें