एबीवीपी के अधिवेशन में आज यशवंतराव केलकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी, जानें किसे मिल रहा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यशवंतराव केलकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में दीपेश नायर को श्रवण दिव्यांगजनों में कौशल विकास व शिक्षा के लिए सम्मानित किया जाएगा।...
गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अधिवेशन के अंतिम दिन यशवंतराव केलकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित इस समारोह में सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि ठाणे के दीपेश नायर को इस सम्मान से सम्मानित करेंगे।
दीपेश को श्रवण दिव्यांगजनों में कौशल विकास व शिक्षा के माध्यम से जीवन उद्देश्य और उत्साह उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के इस वर्ष के पुरस्कार के लिए चुना गया है। सीएम इस समारोह को संबोधित कर देश भर के प्रतिनिधियों में राष्ट्र के प्रति जज्बा दिखाने के लिए जोश भरेंगे। महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद सीएम योगी का कद और बढ़ गया है। ऐसे समय में सीएम योगी के आगमन को लेकर विद्यार्थी परिषद में भी उत्साह है।
आज घोषित होंगे नए उपाध्यक्ष व मंत्री
एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव बीते दिनों मुंबई में हुआ था। अब अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही और महामंत्री डॉ वीरेन्द्र सोलंकी अपनी कार्यकारिणी चुनेंगे। इसकी घोषणा रविवार को दूसरे सत्र में की जाएगी। उम्मीद है कि कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न आयामों के प्रमुख और संयोजक पदों के लिए भी करीब दो दर्जन पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।