स्वतंत्रता संग्राम के नायक पंडित पंत ने अधिवक्ता, राजनेता और प्रशासक के रूप में छोड़ी अमिट छाप: सीएम योगी
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ

गोरखपुर, निज संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित पंत स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे, जिन्होंने अधिवक्ता, राजनेता और प्रशासक के रूप में अमिट छाप छोड़ी।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पंत संविधान सभा के सम्मानित सदस्य थे। आजादी के बाद वे 1954 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, फिर देश के गृह मंत्री बने। हिंदी को राजभाषा बनाने का श्रेय भी उन्हें जाता है। उनकी सेवाओं के लिए 1957 में भारत रत्न मिला।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, कुलपति प्रो. पूनम टंडन, भाजपा नेता राजेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।