Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYogi Adityanath Offers Khichdi to Lord Gorakhnath on Makar Sankranti

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने लोकमंगल की कामना करते हुए चढ़ाई खिचड़ी

Gorakhpur News - गोरखपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान को खिचड़ी चढ़ाई। इस परंपरा के तहत उन्होंने लोकमंगल और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। सीएम ने पर्व को सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 14 Jan 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। मकर संक्रांति पर मंगलवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इस परंपरा के तहत उन्होंने भगवान से लोकमंगल, समाज की समृद्धि और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने खिचड़ी चढ़ाने के बाद मकर संक्रांति को सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता और सामाजिक एकता का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह महापर्व असम में बिहू, पंजाब में लोहड़ी, दक्षिण में पोंगल और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आनंद और एकता के साथ समाज को जोड़ने का अनुपम अवसर प्रदान करता है।

इस अवसर पर सीएम ने प्रयागराज में महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। आज लाखों श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। महाकुंभ में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का उत्साह अद्भुत है।

सीएम योगी ने पर्वों की स्वच्छता पर जोर देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने और तीर्थ स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन और स्वयंसेवी संगठन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि गोरखनाथ की पावन धरती पर खिचड़ी चढ़ाने का अवसर मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें