Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरYogi Adityanath Meets Residents to Resolve Housing Rights Issues in Khorabar

प्रभावितों को जल्द मालिकाना हक दिया जाए: सीएम

रविवार को खोराबार मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उनके आदेश के एक साल बाद भी मकानों का मालिकाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 16 Sep 2024 10:06 AM
share Share

खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को जंगल सिकरी एवं खोराबार मकान बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा की अगुवाई में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मरण कराया कि उनकी मकानों का मालिकाना हक दिलाने के उनके आदेश के एक साल होने के बाद भी अनुपालन नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मालिकाना हक दिलाने संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाए।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने विजय नारायण मिश्रा, पंकज तिवारी, जयप्रकाश मिश्रा, रामप्रकाश तिवारी, शशिभूषण, कमलेश राय, शशि रंजन पाण्डेय, अनिल मिश्रा, जयनाथ यादव, मृत्युंजय मालवीय, जन्मेजय जायसवाल, दयाराम, अनिल शर्मा, मणिकांत शाही, विकास पांडेय, चन्द्रभूषण, विनोद तिवारी, अजय गौड, अस्मित गुप्ता, सागर मिश्रा, श्याम प्रकाश पांडेय, राजेश मिश्रा, योगेंद्र शर्मा समेत अन्य पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें