Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरYogi Adityanath Approves 83 Crore Project for Gorakhpur s Ring Road Development

अब पैड़लेगंज से स्मार्टव्हील तक फोरलेन होगी रिंग रोड

दीपावली से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रामगढ़झील रिंग रोड के लिए 83 करोड़ 72 लाख रुपये की परियोजना को मंजूरी दी। 29 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई। पैड़लेगंज से स्मार्टव्हील...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 Oct 2024 10:39 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दीपावली से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानगरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत रामगढ़झील रिंग रोड की 83 करोड़ 72 लाख 19 हजार रुपये की परियोजना को स्वीकृति देते हुए 29 करोड़ 48 लाख 93 हजार रुपये की प्रथम किस्त अवमुक्त कर दी गई। अवमुक्त धनराशि से पैड़लेगंज से स्मार्टव्हील तक 2.66 किलोमीटर लम्बाई में बनाई गई डबलेन की सड़क अब फोरलेन बनेगी। वहीं, स्मार्टव्हील से सहारा इस्टेट तक 04 किलोमीटर लम्बी सड़क डबल लेन बनाई जाएगी। शासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था घोषित करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबध में संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को शासनादेश जारी किया। पैड़लेगंज से स्मार्टव्हील तक 2.66 किलोमीटर लम्बी फोरलेन के लिए स्वीकृत धनराशि 55 करोड़ 08 लाख 37 हजार रुपये के सापेक्ष 19 करोड़ 27 लाख 93 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। वहीं, स्मार्टव्हील से सहारा इस्टेट तक डबल लेन की 4 किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए स्वीकृति धनराशि 28 करोड़ 63 लाख 82 हजार के सापेक्ष 10 करोड़ 02 लाख 34 हजार रुपये की प्रथम किस्त अवमुक्त कर दी गई है। इन सड़कों के साथ रामगढ़झील की ओर चौड़ा फुटपाथ बनाने के साथ रेलिंग और लाइटें भी लगाई जाएगी। पौधरोपण कर सुंदरीकरण भी किया जाएगा।

डबल लेन सड़क पर जल्द शुरू होगा आवागमन

प्राधिकरण ने स्मार्टव्हील से पैड़लेगंज तक डबल लेन सड़क का निर्माण तकरीबन पूरा कर लिया है। जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों इसे लोकार्पित करा आवागमन शुरू कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के मुताबिक सड़क के इस हिस्से में जलनिगम ने स्मार्ट सोलर लाइटें, रेलिंग, बोल्डर पीचिंग और पाथवेज बनाने का काम तकरीबन पूरा कर लिया है। प्राधिकरण डबल लेने सड़क निर्माण में खर्च हुई धनराशि का स्वीकृति धनराशि में समायोजन करेगा।

अधिग्रहण की दरें तय, प्राधिकरण उठाएगा खर्च

प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के मुताबिक पैड़लेगंज से स्मार्टव्हील तक 2.66 किमी के हिस्से में भूमि अधिग्रहण के लिए सर्कल मूल्य का दो गुना मुआवजा दिया जाएगा। इस हिस्से में तकरीबन 2 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर सर्कल रेट है। इसी तरह स्मार्टव्हील से सहारा इस्टेट तक सर्कल रेट का पौने दो गुना मुआवजे का रेट तय हुआ है। यहां सर्कल रेट कम है, दूसरे कुछ जमीन रामगढ़झील और कुछ ग्रीन बेल्ट की भी है। फिलहाल दोनों ही हिस्से में चिह्नांकन का काम कराया जा रहा है। जल्द ही राजस्व टीम पैमाइश का काम पूरा करेगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के मुताबिक मुआवजे का खर्च गोरखपुर विकास प्राधिकरण खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना से मिली आय से उठाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें