आज डॉक्टर फ्री में सिखाएंगे जीवन रक्षक तकनीक
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कई
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कई आयोजन होंगे। बुधवार को विभाग में चिकित्सकों से लेकर आमजन को जीवन रक्षक स्किल की जानकारी दी जाएगी। जिसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर की ट्रेनिंग शामिल हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में 15 टीमें बनाई गई हैं। महानगर से कोई भी व्यक्ति बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आकर बेसिक लाइफ की जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकेगा। इससे पहले सुबह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक कैंपस में दौड़ लगाएंगे। इसकी शुरुआत बाबा राघव दास की प्रतिमा से होगी। इसके बाद चिकित्सकों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी होगा। यह जानकारी एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ नरेंद्र देव ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।