Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWoman Leaves Husband for Lover Faces Betrayal and Isolation

प्रेमी के लिए पति और बच्चों को छोड़ करा ली नसबंदी, अब प्रेमी ने छोड़ा

Gorakhpur News - - खजनी थाने में महिला ने तहरीर देकर आरोपित युवक पर की कार्रवाई की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के लिए पति और बच्चों को छोड़ करा ली नसबंदी, अब प्रेमी ने छोड़ा

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी इलाके के एक गांव में रहने वाली महिला को एक युवक से प्रेम हो गया तो उसने पति व दो बच्चों को छोड़ दिया। उसके साथ दिल्ली तक घूमने गई और फिर चिलुआताल के सिक्टौर में दोनों किराये के कमरा लेकर लीव-इन में रहने लगे। प्रेमी ने पति से तलाक की अर्जी कोर्ट में दिलवाने के साथ ही उसकी नसबंदी भी करा दी। अब युवक ने शादी से इनकार करते हुए महिला को अपने किराये वाले घर से भगा दिया तो पति के पास पहुंच गई। पति ने भी रखने से इनकार कर दिया तो महिला ने थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है।

खजनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। महिला को अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम हो गया। दोनों दिल्ली घूमने चले गए और लौटने के बाद सिक्टौर क्षेत्र में भी किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगे। इस बीच दोनों के बीच अंतरंग संबंधों की जानकारी महिला के पति को भी हो गई। लंबे समय से युवक के साथ लिव-इन में थी, तब उसने शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब अपने वादे से मुकर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने ही उसे उकसा कर अपने पति से तलाक लेने का वाद कराया। वकील का नंबर भी उसके प्रेमी युवक के पास है। महिला ने बताया कि युवक से संबंधों के कारण उसके पति भी अपने दो बेटों को अपने साथ रखने और तलाक देने के लिए तैयार हो गए हैं। सामाजिक बदनामी के कारण मायके वालों ने भी महिला को सहयोग देने से इनकार कर दिया है। अंधे प्रेम में अपनी उम्र से छोटे युवक के साथ संबंध बनाने के कारण ससुराल और मायके में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चों और पति से दूर हो चुकी है। इस बीच महिला ने नसबंदी भी करा ली और अब युवक ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें