अस्पताल में महिला की मौत, पति की पिटाई कर छीने रुपये
मोतीराम अड्डा/खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद कैंट इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्तपाल में भर्ती खोराबार...
मोतीराम अड्डा/खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद
कैंट इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्तपाल में भर्ती खोराबार क्षेत्र की रहने वाली महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की खबर उसके पति को देने के बजाए अस्पताल प्रबंधन ने उसे रुपये ले आने के लिए घर भेज दिया। वह रुपये लेकर अस्पताल पहुंचा तो उसे पत्नी की मौत की जानकारी दी गई। आरोप तो यह भी है कि अस्पताल से जुड़े लोगों ने पत्नी की मौत की वजह पूछने पर उसे बंधक बनाकर मारापीटा और उसकी जेब से 13 हजार रुपये जबरिया निकाल लिए। उसका मोबाइल व गाड़ी कब्जे में ले लिया और देर रात उसकी पत्नी की लाश एंबुलेंस से घर भेजवा दी।
खोराबार के रामपुर पड़ाव गांव निवासी रामनिवास मजदूरी करता है। खोराबार पुलिस को दी तहरीर में उसने लिखा है कि 28 जनवरी को पत्नी कुसुम की तबीयत खराब होने पर कैंट क्षेत्र स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गया। भर्ती करने के बाद काउंटर पर उससे 10 हजार रुपये जमा करा लिए गए। रविवार की शाम अस्तपाल के संचालक ने कहा कि इलाज के लिए रुपये की जरूरत है। रामनगर कड़जहां में रहने वाले परिचितों से कर्ज लेकर वह अस्तपाल पहुंचा तो पत्नी की मौत होने की जानकारी देते हुए 30 हजार रुपये की उससे डिमांड की गई। आरोप है कि इतने रुपये देने में असमर्थता जताने पर हास्पिटल संचालक और उसके साथियों ने रामनिवास को कमरे में बंद कर दिया। तलाशी लेकर जेब में रखे 13 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक की चाभी छीन ली। रात में एक बजे एंबुलेंस में शव रखकर भेज दिया। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर जुटे गांव के लोगों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे खोराबार थानेदार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मजदूर की पिटाई कर रुपये, मोबाइल व बाइक की चाभी छीनने के आरोप की जांच कराई जा रही है। शिकायत सही मिली तो अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।