Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWoman Attacked After Reporting Car Window Dispute in Chauri Chaura

शीशा टूटने का शिकायत करने पर मनबढ़ों ने पीटा

Gorakhpur News - चौरीचौरा में एक महिला रमावती देवी को गाड़ी के शीशे टूटने के विवाद की शिकायत करने पर मनबढ़ों ने पीटकर घायल कर दिया। आरोपितों ने लाठी-डंडा से हमला किया और महिला को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने सभी नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 17 Jan 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गाड़ी का शीशा टूटने के बाद हुए विवाद की शिकायत लेकर चौरीचौरा थाना गई महिला को गांव के मनबढ़ों ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर चौरीचौरा पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मणपुर निवासी रमावती देवी पत्नी स्व. महेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पट्टीदारों से गाड़ी का शीशा टूटने को लेकर 14 जनवरी को विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत करने थाना पर आई थी। इस बात से नाराज होकर आरोपित रामअशीष, रामाज्ञा व नेवास, सचिन, अखिलेश व अमित घर में घुस गए और एकजुट होकर लाठी-डंडा व हॉकी से मारापीटा और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनका पैर टूट गया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें