विवाहिता के हत्या की कोशिश, ससुराल के पांच लोगों पर केस
Gorakhpur News - कैंपियरगंज के रामनगर केवटलिया में विवाहिता राधा को दहेज के लिए कमरे में बंद कर मारने का प्रयास किया गया। पति रामनारायण और ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश की। राधा किसी तरह भागकर...

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के रामनगर केवटलिया में विवाहिता को दहेज के लिए कमरा में बंद कर मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पेट्रोल डालकर मारने की कोशिश की गई, लेकिन किसी तरह से विवाहिता बचकर मायके भाग गई। पुलिस विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर चौराहा निवासी रविंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल 2021 को बेटी राधा की शादी कैंपियरगंज क्षेत्र के रामनगर केवटलिया निवासी योगेन्द्रनाथ के बड़े बेटे रामनारायण से की थी। रामनरायण रेलवे में लोको पायलट है। बेटी को तीन साल का पुत्र है। ससुर योगेन्द्र, सास राधिका, देवर दीपनारायण, ध्रुव नारायण बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। गोरखपुर आवास पर रिश्तेदारों के बीच तय हुआ था कि रामनारायण राधा को तैनाती वाली जगह पर साथ रखेंगे।
लेकिन 12 मार्च को राधा को घर छोड़कर बिना बताए मुंबई ड्यूटी पर चले गए। पति के चले जाने के बाद परिवार के लोग राधा को कमरा बंद कर मारना पीटना व गाली देना शुरू कर दिए। आरोप है कि राधा के ऊपर पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस पति रामनारायण, ससुर योगेन्द्र नाथ, सास राधिका, देवर दीपनारायण व ध्रुव नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।