Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWife Files Case Against Drunken Husband for Assault with Tonga in Campierganj
शराब के नशे में पत्नी पर हमला, पति पर केस
Gorakhpur News - कैंपियरगंज के रामनगर केवटलिया गांव में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ टांगा से मारने का मामला दर्ज कराया है। पति शराब के नशे में था और पत्नी को गांव के पश्चिम ले जा रहा था। पत्नी ने टांगा पकड़कर खुद को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 02:54 AM
कैंपियरगंज। क्षेत्र के एक गांव में पत्नी ने टांगा से मारने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया गांव निवासी परमिला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम 3 बजे हमारे पति जवाहिर शराब के नशे में मुझे गांव के पश्चिम ले जाकर टांगा से मारने जा रहे थे। मैंने किसी तरह टांगा पकड़ लिया। जिससे बायें हाथ में काफी चोट आई। मेरे शोर मचाने पर गांव व आसपास के लोग पहुंच कर बीच बचाव किया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।