Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरWife carrying children market flowing through the fluttering bullet

पत्नी बच्चों को लेकर जा रहे बाजार, धूं-धूंकर जल उठी चलती बुलेट

शहर के गांधीनगर बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक चलती बुलेट में आग लग गई। रुधौली थाना क्षेत्र के औराडीहा निवासी मनोज चौधरी रविवार को दिन में करीब एक बजे अपनी पत्नी व बच्चे संग शहर में बाजार...

निज संवाददाता  बस्ती Thu, 1 Jan 1970 05:30 AM
share Share
Follow Us on

शहर के गांधीनगर बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक चलती बुलेट में आग लग गई। रुधौली थाना क्षेत्र के औराडीहा निवासी मनोज चौधरी रविवार को दिन में करीब एक बजे अपनी पत्नी व बच्चे संग शहर में बाजार करने आए थे। गांधीनगर बाजार से गुजरते वक्त पुलिस चौकी से चंद कदम आगे बुलेट की टंकी के नीचे तेजी शार्ट-सर्किट से निकल रहे तेज धुंए पर आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी। साहू कटरा के पास लोगों का शोर सुन मनोज ने बुलेट रोकी और तत्काल पत्नी व बच्चे समेत दूर हट गए। आग तब तक टंकी के पास पहुंच चुकी थी। आसपास मौजूद लोगों ने मिट्टी व मोरंग फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। एक दुकानदार ने अग्निशमन यंत्र की मदद से काबू पाया। इस दोनों सड़क के दोनों तरफ काफी भीड़ जुटी रही। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें