भूमिगत केबल कटने से मोहद्दीपुर क्षेत्र में रातभर गुल रही बिजली
मोहद्दीपुर गेस्ट हाउस के सामने रविवार की रात को पण्डाल लगाने के लिए मजदूर द्वारा खुदाई के दौरान 11 हजार केवी लाइन का भूमिगत केबल कट गया। नतीजा 11.30 बजे बिजली अभियंता कालोनी, श्रीरामपुरम, कृष्णा...
मोहद्दीपुर गेस्ट हाउस के सामने रविवार की रात को पण्डाल लगाने के लिए मजदूर द्वारा खुदाई के दौरान 11 हजार केवी लाइन का भूमिगत केबल कट गया। नतीजा 11.30 बजे बिजली अभियंता कालोनी, श्रीरामपुरम, कृष्णा अपार्टमेंट की बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मचारियों ने रात में ही फाल्ट दुरुस्त कर अभियंता कालोनी की भोर में 3 बजे आपूर्ति बहाल कर दी। जबकि दोनों कालोनियों के सैकड़ों परिवार पूरी रात गर्मी व उमस से परेशान रहे।सोमवार की सुबह पानी के लिए श्रीरामपुरम, कृष्णा अपार्टमेंट कालोनियों के उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया। सुबह बिजली नहीं होने से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हैंड पंप के सहारे उपभोक्ताओं ने अपना दैनिक कार्य निपटाया। सुबह 9 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को राहत मिली।बिजली निगम के मुताबिक केबल कटने से निगम के गेस्टहाउस, आफिसर्स कालोनी समेत अन्य मोहल्लों में भी रविवार की रात बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फाल्ट की सचूना मिलने पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। रविवार की रात को पेट्रोलिंग शुरू हो गई। बिजली कर्मचारी केदारनाथ गौतम ने किसी तरह तार को ठीक करके गेस्ट हाउस, आफिसर्स कालोनी में आपूर्ति भोर में 3 बजे बहाल करायी। श्रीरामपुरम व कृष्णा अपार्टमेंट में रातभर अंधेरा रहा। रातभर बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता गर्मी व उमस से परेशान रहे।श्रीरामपुरम व कृष्णा अपार्टमेंट में सुबह 9 बजे आपूर्ति मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।