Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWaterlogged Corridor Disrupts Patients at Gorakhpur s BRD Medical College Hospital
नेहरू अस्पताल की ओपीडी के गलियारे में भरा पानी
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल में बुधवार को मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपीडी ब्लाक से भर्ती ब्लाक की तरफ जाने वाले गलियारे में पानी भर गया था। यह घटना पाइप की चाबी खोलने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 23 April 2025 08:51 PM

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल में बुधवार को मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल के ओपीडी ब्लाक से भर्ती ब्लाक की तरफ जाने वाले गलियारे में बुधवार को पानी भर गया। बताया जाता है कि गलियारे में लिफ्ट के पास फायर हाइड्रेट प्लांट की पाइप लगी हुई है। बुधवार की सुबह 10.30 बजे किसी ने पाइप की चाबी खोल दी। इससे गलियारे में पानी भर गया था। आनन-फानन में मशीन लगाकर पानी निकलवाया गया। उसे निकालने में लगभग एक घंटा लगा। प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि किसी के द्वारा पाइप खोलने से ऐसा हुआ। पानी निकलवा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।