Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरWater sports Children Park will also be started soon in Ramgarh lake

रामगढ़ झील में जल्द शुरू होगा वाटर स्पोर्ट्स, चिल्ड्रेन पार्क भी बनेगा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़झील में जल्द ही रोमांचकारी वाटर स्पोर्ट्स का आनंद जल्द उठाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 15 March 2021 03:33 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

रामगढ़झील में जल्द ही रोमांचकारी वाटर स्पोर्ट्स का आनंद जल्द उठाया जा सकेगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 40 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तैयार होने से पहले रोमांचकारी खेल गतिविधियों को साकार रूप देने के लिए अनुभवी फर्मों से आवेदन आमंत्रित किया है। वॉटर स्पोर्ट्स के साथ ही चिल्ड्रेन पार्क भी विकसित किया जा रहा है। जिसमें ट्वॉय ट्रेन के साथ ही ट्वॉय हेलीकॉप्टर का आनंद लिया जा सकता है।

प्राधिकरण ने रामगढ़झील किनारे विकसित नया सवेरा प्रोजेक्ट में बच्चों को आकर्षित करने के लिए चिल्ड्रेन पार्क की कवायद शुरू की है। चिल्ड्रेन फन जोन में ट्वॉय ट्रेन, ट्वॉय हेलीकॉप्टर के साथ ही अन्य गतिविधियों को शुरू किया जाना है। बच्चे ट्वॉय ट्रेन में बैठकर झील के विहंगम दृश्य का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को शुरू करने के लिए अनुभवी फर्मों से आवेदन मांगा गया है। पिछले दिनों शिकारा संचालित करने वाली फर्म का अनुबंध रद कर दिया गया था। इसे नये सिरे से शुरू करने के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके साथ ही ड्रैगन बोट, फ्लाई बोर्ड, फ्लोराइडर, कयाकिंग, काइट बोटिंग, नी- बोर्डिंग, पैडल बोर्डिंग, रोविंग और सेलिंग भी शुरू होना है।

आज से लगा सकेंगे बोली : वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए अनुभवी फर्में 15 मार्च से 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं। सभी स्पोर्ट्स के लिए नीलामी की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चालू रहेगी। बोलीदाता द्वारा एक या एक से अधिक गतिविधियों के लिये बिड डाली जा सकती है। फर्में प्राधिकरण की वेबसाइट पर www.gdagkp.org ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

मस्ती के साथ सेहत का ख्याल

कयाकिंग एक वॉटर एक्टिविटी है, जिसमें छोटी नाव जिसे ‘कयाक कहते हैं, उसपर बैठकर पानी में तैरा जाता है। यह एक्टिविटी न सिर्फ फन देती है, बल्कि हेल्थ के लिए इसके काफी फायदे हैं। कयाकिंग एरोबिक फिटनेस, स्ट्रेंथ और लचीलेपन में सुधार करने वाली एक्सरसाइज की तरह हो सकती है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स हो सकेंगे

रामगढ़झील में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स होने की पूरी संभावना है। गोवा के नोडल अधिकारी की देखरेख में दो सदस्यीय टीम ने वर्ष 2017 में ही सर्वे किया था। सर्वे में साफ हुआ था कि झील में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स के आयोजन हो सकते हैं। वहीं पर्यटन महानिदेशक ने दिल्ली के वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन को पत्र लिखकर स्पोर्ट्स के आयोजन गोरखपुर में भी कराने के लिए संपर्क साधा है।

बोले सचिव

झील में रोमांचकारी खेलों के लिए अनुभवी फर्मों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। 7 अप्रैल को नीलामी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में गर्मी के बीच पानी का खेल शुरू करने की योजना है।

- रामसिंह गौतम, सचिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें