उपचुनाव में बिलारी के ग्राम प्रधान चुने गए वीरेंद्र यादव
चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सरदारनगर ब्लॉक के बिलारी गांव में प्रधान पद के उपचुनाव में
चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सरदारनगर ब्लॉक के बिलारी गांव में प्रधान पद के उपचुनाव में गुरुवार को हुई मतगणना में वीरेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राधेश्याम यादव को 402 मतों से हराकर ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की। वीरेंद्र यादव को 1110 मत, राधेश्याम यादव को 708 और तीसरे प्रत्याशी ज्ञानेश्वर को 496 मत मिले। आरओ व जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव, एआरओ छोटेलाल यादव के देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुआ।
बिलारी गांव ने कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें पूर्व प्रधान सौखी यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव चुनाव लड़े। सौखी यादव का नौ माह पूर्व निधन हो गया था। उनके निधन से रिक्त हुए पद पर चुनाव हुआ। सौखी के बेटे वीरेंद्र यादव ने अपने पिता के पद को बरकरार रखा। उनकी जीत की खुशी में समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, उनके भाई मनोज यादव सहित अन्य समर्थकों ने गांव के मतदाताओं का आभार जताया।। मतगणना में तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, बीडीओ सुप्रिया, थानेदार आशीष कुमार सिंह, चौरीचौरा व झंगहा थाने की पुलिस फ़ोर्स, पीएसी जवान, एलआईयू सहित अन्य अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।