Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरVirat Kohli s Vault Gym Opens in Gorakhpur s International Water Sports Complex

गोरक्षनगरी में अब क्रिकेटर विराट कोहली के जिम में बनाइए सेहत

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अंतरराष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अक्टूबर से विराट कोहली का जिम ‘वॉल्ट’ शुरू होगा। यह गोरखपुर का पहला और देश का 11वां जिम है। 5000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 12 Sep 2024 05:21 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण के इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में महानगरवासियों के शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के लिए क्रिकेटर विराट कोहली का जिम ‘वॉल्ट बाई विराट कोहलीअक्तूबर से सेवाएं देगा। 5000 वर्ग फीट में अंतराष्ट्रीय मानकों पर गोरखपुर में इंस्टॉल हो रहे जिम की सूबे की पहली और देश की 11वीं शाखा है। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक चल रहे पंजीकरण में अब तक 45 की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने पंजीकरण कराया है।

जीडीए ने वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के संचालन का दायित्व मुम्बई की फर्म ई-सिटी बायोस्कोप एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। फर्म की ओर से इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर नियुक्त जीएम आशीष शाही कहते हैं कि जिम में इंस्टॉल करने के लिए उपकरण जर्मनी से मंगाए जा रहे हैं। यहां प्रशिक्षित महिला और पुरुष ट्रेनर व्यक्ति की वास्तविक शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को उजागर कर उन्हें स्वस्थ, खुशहाल जीवन की दिशा में परिवर्तनकारी यात्रा के लिए प्रेरित करेंगे। इस जिम में शरीरिक व्यायाम के लिए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ होलिस्टिक वेलनेस, फिटनेस थिरैपी, रिकवरी रुम, मेंटल वेलनेस, न्यूट्रीशनल काउसलिंग, किड्स फिटनेश, कम्यूनिटी इंगेजमेंट सरीखी सुविधाएं भी मिलेंगी।

सप्ताह के सात दिन 19 घंटे सेवाएं मिलेंगी

जिम के संचालक शुभम बथवाल के मुताबिक जिम सप्ताह के सभी 07 दिन खुला रहेगा। 24 घंटे में 19 घंटे सेवाएं देगा। यहां टीम वर्कआउट, हेल्थ कैफे, एप एसिस्टेंस, वाईफाई, प्राइवेट रेस्टरुम, पार्किंग की सुविधा मिलेगी। वहीं वार्षिक पंजीकरण कराने वाले सदस्यों को पूरे भारत में वॉल्ट जिम को इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलेगी।

बोले जीडीए उपाध्यक्ष

इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को वॉटर स्पोर्ट्स के साथ स्पोर्ट्स की अन्य गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में वहां अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी संचालित हो रही। वहीं अब प्रतिष्ठित क्रिकेटर विराट कोहली का जिम वॉल्ट भी खुल रहा है। यह पर्यटन विकास के साथ मेट्रोपालिटन सिटी ओर अग्रसर गोरक्षनगरी की स्वस्थ लाइफ स्टाइल को भी प्रोत्साहित करेगा।

आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें