गीडा में तैनात सिपाही ने मांगे रुपये, ऑडियो वायरल
- गीडा थाने में तैनात सिपाही पर आरोप, सीओ को सौंपी गई जांच- गीडा थाने में तैनात सिपाही पर आरोप, सीओ को सौंपी गई जांच घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। गीडा था
घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना में तैनात एक सिपाही का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, ऑडियो में सिपाही एक शख्स से पांच की जगह छह हजार रुपये की मांग कर रहा है। मामले की जांच एसपी ने सीओ को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार, गीडा क्षेत्र के एक युवक ने दूसरे से सात लाख रुपये में थार दिलाने का वादा किया। रकम लेने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली, तो शिकायत पर गीडा थाने में करीब एक माह पहले पंचायत हुई। इसके बाद लिखा पढ़ी में पैसा वापस करने का करार हुआ। इसके बाद भी रकम नहीं मिलने पर युवक ने सिपाही से संपर्क किया। इसी दौरान सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में पांच की जगह छह हजार की मांग की जा रही है। ऑडियो में दूसरे पक्ष के युवक की आवाज थार के नाम पर पैसा लेने वाले आरोपित की बताई जा रही है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी गई। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।