पट्टीदारों में मारपीट, उंगली काटने के विरोध में गाल नोचा
Gorakhpur News - गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो में शनिवार सुबह रुपए के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं। एक महिला की उंगली कट गई, जबकि दूसरी महिला के गाल पर नाखूनों के...

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो में शनिवार की सुबह रुपए के लेनदेन के विवाद में पट्टीदार आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। मारपीट में एक पक्ष की महिला की उंगली कटी तो विरोध में दूसरे पक्ष की महिला ने नाखून से गाल नोच लिया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला शिवपुर निवासिनी नीमा का आरोप है कि शनिवार की सुबह 9:30 बजे पट्टीदार रेखा, संजना, नंदू व मिठाई लाल की पत्नी रुपए के लेनदेन को लेकर गाली देते हुए लाठी-डंडा से मारने पीटने लगी। इससे उसके बाएं हाथ की उंगली कट गई। वहीं पट्टीदार रेखा का आरोप है कि नीमा, अमन, राजन व भागवत की औरत लेनदेन के विवाद में दरवाजे पर चढ़कर लात-मुक्का से मार पीटकर घायल कर दिया। मारपीट में उसका गाल नोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।