Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरViolent Clash in Hudra Lathiyahwa Village Bhim Army Demands Action

वर्चस्व की तनातनी में तीन युवकों को पीटा

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के हुड़रा लठियहवा गांव के तीन युवकों से

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 14 Nov 2024 01:29 AM
share Share

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के हुड़रा लठियहवा गांव के तीन युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। तीनों युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, घटना के कुछ देर बाद ही मामला राजनीतिक रंग लेने लगा था। एक पक्ष से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। फिलहाल, पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, हुड़रा लठियहवा गांव अनुसूचित वर्ग के कुछ युवकों तथा हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटयां बाजार के पिछड़ी जाति के युवाओं के बीच आपसी विवाद है। दोनों गुटों में वर्चस्व की तनातनी है और एक दूसरे के क्षेत्र में पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। थाने में दी गई तहरीर में विशाल ने बताया कि वह कटयां बाजार से अपने साथियों ऋषभ और मनीष के साथ घर लौट रहे थे, अचानक उन्हें रास्ते में रोक कर राहुल यादव, बल्ली उर्फ बलिराम यादव, संदीप यादव, रामा यादव, सन्नी यादव, विशाल यादव और तीन अन्य अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडे से मारा-पीटा। जिसमें विशाल और ऋषभ का बायां हाथ टूट गया तथा मनीष का पैर फ्रैक्चर हो गया। तीनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद खजनी थाने में पहुंचे भीम आर्मी के युवाओं ने थानाध्यक्ष से गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। विशाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्जकर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें