Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolent Clash at Gagaha Health Center Noodle Vendor Injures Local Resident

दुकानदार ने पलटे से मारकर युवक को किया घायल

Gorakhpur News - गगहा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास चाट-चाऊमीन बनाने वाले अंशू और स्थानीय निवासी अभिषेक चौधरी के बीच विवाद हुआ। हाथापाई के दौरान अंशू ने अभिषेक के सिर पर पलटे से वार किया, जिससे वह घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 10 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

गगहा संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा के पास गुरुवार शाम करीब सात-आठ के बीच चाट-चाऊमीन बनाने वाले अंशू व गगहा निवासी अभिषेक चौधरी से कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन पुनः कुछ देर बाद दोनों पक्ष पुनः आमने-सामने आ गये और मारपीट होने लगी। इसी बीच अंशू ने अभिषेक के सर पर चाऊमीन वाले पलटे से वार कर दिया, जिससे सर में चोट लग गयी और वह लहूलुहान हो गया परिजन उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल पर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है अभी किसी भी पक्ष ने थाने पर तहरीर नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें