Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरViolence Erupts in Kanhauli Village Policemen Assaulted and Held Hostage

सिकरीगंज में चौकी प्रभारी और सिपाही को बंधक बनाकर पीटा

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव में रविवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। चौकी इंचार्ज अचेत हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 नामजद और 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 08:57 PM
share Share

सिकरीगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान टीम सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव में रविवार शाम दो पक्षों में मारपीट और पथराव की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दुघरा राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार को एक पक्ष ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी। चौकी इंचार्ज अचेत हो गए। थाने की फोर्स ने उन्हें मुक्त कराया और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को पास के एक अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस मामले में 15 नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव निवासी श्रवण यादव रविवार को दिन में दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। दूसरी तरफ से उनके पट्टीदार राजन बाइक से आ गए। दोनों आमने-सामने आ गए और बाइक आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी के बाद गाली-गलौज हो गई। श्रवण यादव ने 112 नम्बर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 नम्बर की पीआरवी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और चली गई। उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ।

आरोप है कि दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और देर शाम विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। श्रवण यादव ने इसकी सूचना दोबारा पुलिस को दी। मौके पर चौकी इंचार्ज दुघारा राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार पहुंचे। श्रवण पक्ष ने उन पर जानबूझ कर देर से आने और दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाकर मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। पुलिसवालों ने इसकी सूचना थाने पर दी, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। सिकरीगंज के अलावा आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह चौकी इंचार्ज और सिपाही मुक्त कराया। चौकी इंचार्ज मारपीट में अचेत हो गए थे। उन्हें टांग कर घर से निकालने के बाद पास के एक अस्पताल ले जाया गया। वहां प्रथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

बोले एसपी साउथ

दो पक्षों में विवाद की सूचना पर गई पुलिस वीडियो बना रही थी। इसी बात से नाराज होकर उग्र लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। एसएसआई भूपेंद्र तिवारी की तहरीर पर 15 नामजद व 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। दो लोग हिरासत में हैं। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

- जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें