बारात में मारपीट, चार पर केस
Gorakhpur News - कैंपियरगंज में एक गांव में बारात के दौरान समधी के भतीजे को लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित धनराज ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।...
कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के एक गांव में आई बारात में समधी के भतीजे को लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अच्छेलाल, अजय, श्रवण, श्रीकांत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के टोला दनदनहवा निवासी धनराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 नवंबर को कैंपियरगंज के करतहरी में बारात लेकर आया था। भाई के लड़के अमेरिका को हमारे समधी के भाई अच्छेलाल, अजय, श्रवण व श्रीकांत गोलबंद होकर लाठी डंडे और पंच से मारकर घायल कर दिए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।