निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटने वालों पर केस दर्ज
Gorakhpur News - खोराबार, हिंदुस्तान संवाद।खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के सिकटौर चौराहा स्थित खाली मैदान में सोमवार को निषाद पार्टी की रैली में शामिल होने
खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के सिकटौर चौराहा स्थित खाली मैदान में सोमवार को निषाद पार्टी की रैली में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में खोराबार पुलिस गगहा थाना क्षेत्र के नरौहा निवासी पीड़ित चंदन निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद के तहरीर पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। गगहा थाना क्षेत्र के नरौहा निवासी चंदन निषाद मंगलवार को शाम करीब पांच बजे निषाद पार्टी संकल्प दिवस कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने साथियों को लेकर वापस बस में बैठने के लिए लौट रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बिना किसी कारण के चंदन निषाद और उसके साथी दीपक, सजीवन तथा अंजनी आदि को बैट व स्टम्प से मारपीट कर घायल कर दिए। दीपक व अंजनी को चोट आई। बीच-बचाव करने गये चंदन निषाद को उक्त बाइक सवार युवकों ने सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग पहुंचकर बीच-बचाव किए। घटना के बाद आरोपित बाइक छोड़कर भाग गए। खोराबार पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।